मुरलीगंज में लगातार बढ़ रहे करो ना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पंचायत में की गई मीटिंग - YTR News

Breaking

YTR News

Vision of this Channel Is "नई सोच ! नई उम्मीद !"


Post Top Ad

ADS 1 के लिए संपर्क करें

Post Top Ad

ADS 2 के लिए संपर्क करें

Saturday, August 8, 2020

मुरलीगंज में लगातार बढ़ रहे करो ना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पंचायत में की गई मीटिंग


मुरलीगंज में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पंचायत में की गई मीटिंग ।


✍️ मुरलीगंज से अवरेन्द्र उजाला की रिपोर्ट


आपको बता दें कि

मुरलीगंज नगरपंचायत में कोरोना संक्रमिति में जबरदस्त वृद्धि को देखते हुए ।  

लॉग डॉन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का ख्याल में रखते हुए

आज दिनांक-7.8.2020 को नगरपंचायत कार्यालय में आपात बैठक बुलाई गई।

जिसमे -नगरपंचायत अध्यक्ष के साथ सभी वार्ड पार्षद ,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के अलावा,कार्यपालक पदाधिकारी, बी डी ओ साहब,थाना प्रभारी मुरलीगंज,सी ओ साहब, और  कुछ सोशल वर्कर भी मौजूद थे।।


इस बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि बाजार को कुछ नियम कायदे के साथ हफ्ते में 3 तीन दिनों के लिए खोला जाएगा - सोमवार, बुधवार और शुक्रवार 

इसके अलावा हफ्ते के सभी चारों दिन सम्पूर्ण लोकडॉन रहेगा जिसमे किराना दुकान को भी अनुमति नही दी जाएगी।


इस लोकडॉन का उलंघन करने वाले दुकानदार पर सकती के साथ प्रशासनिक कारवाही की जाएगी,


मौके पर उपस्थित मुरलीगंज नगर अध्यक्ष   मुरलीगंज वार्ड पार्षद 14 गजेंद्र पासवान राजद नेता सह  पार्षद मुरलीगंज मनोज ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

ADS 3 के लिए संपर्क करें