नीतीश राज में अतिपिछड़ा समाज हाशिए पर: नागेंद्र कुमार राजा
पटना:
समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) नागेंद्र कुमार राजा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि सरकार अतिपिछड़ा समाज के उत्थान के लिए कोई काम नही कर रहा है। वर्ष 2005 अतिपिछड़ा समाज एकजुट होकर नीतीश कुमार को बिहार के गद्दी पर बिठाया था ताकि समाज का उत्थान हो सके लेकिन अब अतिपिछड़ा समाज अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। बिहार में समाज की स्थिति अत्यंत दैनीय होती जा रही है और ध्यान देने वाला कोई नही है। बीते 30 सालों में चाहे राजद की सरकार हो या नीतीश कुमार की सरकार सब ने केवल इन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है और जरूरत पड़ने पर दरकिनार कर दिया गया। एक बार फिर अतिपिछड़ा समाज अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को विचार करना होगा और एक विकल्प तैयार करना होगा जिससे समाज की भलाई हो सके। बिहार में अतिपिछड़ा समाज के लिए समता पार्टी से बेहतर दूसरा कोई विकल्प नहीं हो सकता है इसलिए अब समय आ गया है कि अतिपिछड़ा समाज एकजुट होकर बिहार की सबसे पुरानी समता पार्टी के साथ आएं जिससे हम अपने आने वाले कल को बेहतर बना सके।
No comments:
Post a Comment