ईवेंटजिक मीडिया द्वारा बिहार मेडिकल समिट का आयोजन होटल मौर्या में किया गया । - YTR News

BREAKING

Social Media Link

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, September 26, 2021

ईवेंटजिक मीडिया द्वारा बिहार मेडिकल समिट का आयोजन होटल मौर्या में किया गया ।


पटना। ईवेंटजिक मीडिया द्वारा "बिहार मेडिकल समिट "का आयोजन होटल मौर्या में किया गया, कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत दीपप्रवज्जवलन द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में उद्घाटनकर्त्ता के रूप में श्री मंगल पांडेय, माननीय मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, मुख्यअतिथि के रूप श्री सम्राट चौधरी , माननीय मंत्री, पंचायती राज विभाग, समेत कार्यक्रम अध्य. के रूप में श्री मदन मोहन झा, नेता सदन , बिहार विधान परिषद्‌ सह प्रेसिंडेट, प्रदेश कॉग्रेंस मौजूद रहे. वही दुसरी ओर इस कार्यक्रम में 25 वरीय डॉक्टर्स को आर्चाय चरक सम्मान से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि मदनमोहन झा ने सभा को संबोधित करते हुये कहा है, कोरोना काल में जिस तरह डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर काम किया , वह काबिले तारीफ है, वही दुसरे ओर मुख्य अतिथि सम्राट चौधरी, मंत्री , पंचायती राज विभाग, ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के सभी डॉक्टर्स के कार्यो की तारीफ की, और कहा बिहार के विकास भी उनकी बड़ी भूमिका रही, वही दुसरी कार्यक्रम के उद्घाटनकर्त्ती श्री मंगल पांडेय , मंत्री, स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टर्स अभिवादन किया और कहा जिस तरह आप सब ने मिलकर, कोरोना काल की विपदा में पूरे देश और बिहार को इस विपदा निकाले आपकी अहम भूमिका रही है. इस कार्यक्रम अलग अलग श्रेणी डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया.जॉ रीशिकांत, डॉ राजन ठाकर, डॉ निशिकांत, डॉ गुरूदेव, डॉ निखिल, डॉ नेहा सिंह , डॉ शशि कमार, डॉ अनुराग शरण, डॉ स्मृति पांडेय, डॉ आसीम प्रकाश, डॉ जयत आशीष, डॉ सतीश ठाकर, डॉ निशि पांडेय, डॉ रजनीश कुमार, डॉ एल, बी सिंह, डॉ प्रियंकर, डॉ राहुल कुमार सिंह, डॉ स॒धांशु, डा वदना, डॉ साक्षी सहित डॉ श॒भम श्री एवं आशीष भद्टाचार्य मौजूद रहे , कार्यक्रम के आयोजक के रूप चंदन राज ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here