अबलेज यूथ क्लब और अपाला फाउंडेशन के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर साहित्य उत्सव सह प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया| जिसमें साहित्यिक व्यक्ति शिक्षक डॉक्टर सामाजिक कार्यकर्ता मीडिया बंधु के साथ-साथ लगभग 200 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में किए हुए कार्यों को देख कर सम्मानित किया ! कार्यक्रम के अतिथि के रूप में राज्य कर सहायक आयुक्त समीर परिमल डिप्टी सी डी ए आशीष कुमार वर्मा प्रदेश सचिव जदयू पूजा एन शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी प्रखर समाजसेवी राकेश बल्लभ उर्मिला मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे| कार्यक्रम के संरक्षक दिनेश कुमार ने कार्यक्रम और भविष्य के कार्यक्रमों पर विशेष रूप से चर्चा की साथ ही साथ कार्यक्रम के आयोजक वह व्यवस्थापक मुकेश ओझा शशि सिंह और सुशांत सिंह ने आए हुए लोगों को तहे दिल से धन्यवाद दिया और आगे भी सहयोग करते रहने की आग्रह किया| समस्त लोगों ने कार्यक्रम की खूब सराहना की और लगभग 500 लोगों की उपस्थिति रही| कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोरंजन सौम्या दीपशिखा आकाश अश्विनी सरकार के साथ-साथ समस्त अपाला और अबलेज के कार्यकर्ता तन-मन-धन से लगे रहे| कार्यक्रम में साहित्य के साथ साथ कविता पाठ और शेरो शायरी के साथ साथ गीत गजल संगीत और अन्य क्षेत्रों के लोगों का प्रतिभा देखने को मिला! समस्त अतिथि और आए हुए आगंतुकों ने मुकेश मुकेश ओझा सुशांत सिह और शशि सिंह के इस आयोजन के लिए काफी सराहना की| और आगे भविष्य में कार्यक्रम को करने के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया| कार्यक्रम के आयोजक मुकेश ओझा ने सभी लोगों को आने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया और सभी का अभिनंदन किया| शशि सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया| समस्त कार्यक्रम का संचालन व्यवस्थापक सुशांत सिंह के द्वारा किया गया|
No comments:
Post a Comment