पटना । होप ( द सोल कनेक्शन ) संस्था समाज के गरीब और वंचित लोगों के लिए भोजन, कपड़ा , और शिक्षा पर काम करती हैं । होप ( द सोल कनेक्शन ) की कोशिश है की झुगी झोपडी में रहने वाले बच्चे भी इस बार अपना दिवाली बहुत अच्छे से मना सके। इसलिए होप ( द सोल कनेक्शन ) विशेष अभियान चला रहा है।
पिछले 1 हफ्ते से होप कपड़ा वितरण कर रहा है। आज इसी क्रम में होप ने दीघा हाल्ट के पास स्थित झुगी झोपड़ी के बच्चों के साथ उनके बीच कपड़े और किताबें बाटकर उनकी दिवाली शानदार बना दी।आयोजन में बच्चों ने गाने और नित्य की भी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राकेश राजन, संगीता सिन्हा, रत्न झा, आदि थे।
No comments:
Post a Comment