अमेज़न , प्लेस्टोर और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ऑनलाइन स्टोर से पढ़ सकेंगे प्रियेश सिंह की किताब उम्दा कलाकार - YTR News

BREAKING

Social Media Link

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, July 31, 2020

अमेज़न , प्लेस्टोर और फ्लिपकार्ट जैसे बड़े ऑनलाइन स्टोर से पढ़ सकेंगे प्रियेश सिंह की किताब उम्दा कलाकार





यह किताब मुख्यतः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि हैं. जो युवा लेखक प्रियेश सिंह द्वारा लिखा गया है और वो कहते है कि चूंकि बॉलीवुड को वो भी बेहदकरीब से देख रहे हैं तो इसलिए यह किताब हर उस इंसान के मुंह पे तमाचा होगी जो टैलेंट को बर्बाद करना जानते या फिर अपने फायदे के लिए किसी का भी इस्तेमाल करते हैं.ऐसे लोग जो टैलेंट को आगे बढ़ाना नहीं बल्कि कुचलना जानते हैं. उनके साथ-साथ कला के फील्ड में आने वाले हर इंसान के लिए यह किताब मिल का पत्थर साबित होगा.प्रियेश सिंह  कहते हैं कि हम इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं दे सकते थे, बस इसलिए उनकी जिन्दगी और बॉलीवुड की गंदी राजनीती पर लेकर आ रहे हैं एक किताब उम्दा कलाकार जो की बॉलीवुड के सच्चाई को भी बयां करती हैं. इस किताब को लोगो तक पहुचाने में प्रदीप यादव , सन्नी सिन्हा , कृष्णा आचार्य , अस्वनी राय , रूपेश सिंह और सचिन सिंह का विषेश सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here