आज पटना के अनिसाबाद में फायर बुस्ट जूस बार का उद्घाटन विधिवत रूप से हुआ - YTR News

BREAKING

Social Media Link

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, November 26, 2021

आज पटना के अनिसाबाद में फायर बुस्ट जूस बार का उद्घाटन विधिवत रूप से हुआ


पटना । इस कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता के रूप में डॉ रणवीर नंदन ,पूर्व एमएलसी सब वरिष्ठ नेता जदयू एवं मुख्य अतिथि के रूप में अभिमन्यु यादव,  संरक्षक टीम अभिमन्यु एवं देवेल सिंह, वाइस प्रेसिडेंट, आईएसएम , पटना सहित अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल कुमार, सीएमडी, अंशुल होम्स,  डॉक्टर निखिल रंजन , आईजीएएमएस , डॉ स्मृति पांडे एवं फायर बूस्ट जूस बार के निदेशक रश्मि शर्मा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया ! इस अवसर पर डॉ रणवीर ऩंदन ने बताया कि इस तरह के हेल्दी कैफे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा! वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि अभिमन्यु यादव ने इस कार्यक्रम का प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के युवा अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक हो गए हैं इस हेल्दी कैफे के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को लाभ पहुंचेगा जिससे हमारा राज्य एवं देश मजबूत बनेगा !

वहीं दूसरी और कार्यक्रम के निदेशक रश्मि शर्मा ने इस कैफे को खोलने का मुख्य उद्देश्य के बारे में बताएं कि आज के दौर में विभिन्न विभिन्न तरह की बीमारियां, महामारी अपने चपेट में बच्चे एवं युवा वर्गों को लेते जा रही है जिससे बचने के लिए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के साथ-साथ हेल्दी डाइट भी लेने की जरूरत है इससे लोगों का इम्यूनिटी बढे एवं लोग कम बीमार पड़े! हमारे यहां विभिन्न तरह के सलाद मौजूद है जिसमें एलोवेरा, विट मिक्स सलाद सहित कई तरह के सलाद उपलब्ध है जिससे आपका स्वास्थ्य सही रहे! इसी तरह जूस बार में हमने कई तरह के नए प्रयोग किए हैं कई तरह के मिक्स जूस को भी शामिल किया है जो कि इम्युनिटी बूस्टर है, जो आज के युवा वर्ग सहित बच्चे, बूढ़े सभी के इम्यूनिटी बढ़ाने में बनाने में कारगर साबित होगी! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के कई गणमान्य मौजूद रहे!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here