विकासशील छात्र मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी हेमंत कुमार ने कहा कि जिस तरह हमारे बिहार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस
कोरोना वाइरस के कारण प्रसासन ने सभी रूम, होस्टल को मार्च में ही ख़ाली कराने का आदेश मकान मालिकों को दिया गया था || जादा स्टूडेंट्स अपने घर चले गए , कुछ स्टूडेंट्स अभी भी पटना में ही है जिनका रासन , पैसा ख़त्म हो गया है , बहुत परेशानी का सामना कर रहे है इस समय स्टूडेंट्स को रासन खरीदने तक का पैसा नही है ऊपर से रूमरेंट मागा जा रहा है , सर जो स्टूडेंट्स घर चले गए उन्हें फ़ोन कर ऑनलाइन पैसा देने के लिए बोल रहे है || बहुत मकान मालिकों का आजीवका का साधन भी रूमरेंट ही है , अभिभावकों को भी रूमरेंट देने में असमर्थ है ||
बिहार सरकार से निवेदन है की सभी का हितो का ध्यान रखते हुए स्टूडेंट्स को कम से कम 10000 - 5000 रुपये तक का आर्धिक मदद करना चाहिए जिसे स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना नही करना परेगा || बिहार के सभी प्राइवेट स्कूल मे कम से कम तीन महीने का फ़ीस माफ़ करने की घोषणा भी करे ||
हेमंत कुमार
प्रदेश मिडिया प्रभरी विकाशील छात्र मोर्चा बिहार .
No comments:
Post a Comment