कोरोना से उपजे संकट में सबसे ज्यादा मुस्तैद और खुद के जान को जोखिम में डाल कर कार्य कर रहे चिकित्सकों का मधेपुरा के मुरलीगंज में आज विशेष रूप से स्वागत और सम्मान किया गया। - YTR News

BREAKING

Social Media Link

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, April 10, 2020

कोरोना से उपजे संकट में सबसे ज्यादा मुस्तैद और खुद के जान को जोखिम में डाल कर कार्य कर रहे चिकित्सकों का मधेपुरा के मुरलीगंज में आज विशेष रूप से स्वागत और सम्मान किया गया।

मुरलीगंज,मधेपुरा |

कोरोना से उपजे संकट में सबसे ज्यादा मुस्तैद और खुद के जान को जोखिम में डाल कर कार्य कर रहे चिकित्सकों का मधेपुरा के मुरलीगंज में आज विशेष रूप से स्वागत और सम्मान किया गया।अस्पताल आये सभी चिकित्सा कर्मियों को मुरलीगंज पुलिस ने खड़े होकर ताली बजाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

मुरलीगंज के युवा थानाध्यक्ष किशोर के अगुआई में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना के सभी पुलिसकर्मी शामिल थे।पूछे जाने पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में सबसे ज्यादा संभावना चिकित्सकों को होता है कि उन्हें संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कहीं कोरोना न हो जाये ऐसे में चिकित्सक लगातार बिना किसी भय के कार्य कर रहे है और लगातार लोगों का इलाज भी कर रहे है।ऐसे में चिकित्सा कर्मियों के स्वागत और सम्मान हेतु इस तरह का छोटा कार्यक्रम आयोजित कर उनके मनोबल को और मजबूत करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया।


कहा चिकित्सक ही धरती के भगवान है जो सतत लोगों को जिंदगी प्रदान करते है इसलिए हमें उनके साथ खड़े रहने की आवश्यकता है।उन्होंने आमजन से भी अपील किया कि चिकित्सकों को हर जगह सम्मान हर कोई सम्मान दे जिससे वो दिल खोलकर सेवा कर पाए।

थानाध्यक्ष ने आमजनों से इस मौके पर अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन करे।बिना जरूरत का घर से नही निकले ।आज इस संकट के दौर ने पुलिस ,प्रशासन और सरकार के साथ सभी लोग खड़े होकर कोरोना से जंग जितने में सहयोग करे।उन्होंने कहा जनता साथ दे तो निश्चित ही सभी मिलकर कोरोना से इस जंग को जीत लेंगे।

मुरलीगंज पीएचसी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि इस तरह का सम्मान पाकर अभिभूत हूँ।खुशी है कि हमलोगों के कार्य को भी कोई देखने वाला है।समाज मे अब बदलाव आ रहा है इसी का नतीजा है कि आज पुलिसकर्मियों द्वारा चिकित्सा कर्मियों को इतना बड़ा सम्मान दिया गया।उन्होंने कहा हमलोगों में ऊर्जा का नवसंचार हुआ है।चिकित्सक के रूप में जब से प्रतिनियुक्त किया गया हूँ तब से ही मन में बस एक भावना रहती है सेवा।इस तरह लोगों के द्वारा हमलोगों का स्वागत किया जाता है तो हमलोग और भी बेहतर तरीके से सेवा करने को उत्साहित है।लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना के इस महासंकट में सभी लोग अपनी हिफाजत करे।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने मुरलीगंज के सभी संवाददाताओं को भी सम्मानित किया।कहा आज जहां सभी लोग घर मे कैद है ऐसे में संवाददाता बन्धु अपने जान को जोखिम में डालकर हम सबों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं ।ऐसे में सभी संवाददाताओं को भी सम्मान देना हमारा फर्ज है।

YTR न्यूज़ murliganj संवाददाता Avrendra ujala

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here