बनमनखी अनुमंडल के चांदपुर भंगाह पंचायत के ठाकुर पट्टी से जो मुरलीगंज से सटे इलाके हैं जहां बीते दिनों ठाकुर पट्टी में जमीनी विवाद के कारण दो महादलित अनमोल ऋषि देव और सुबोध ऋषि देव की हत्या कर दी गई थी आज मधेपुरा पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिले - YTR News

Breaking

YTR News

Vision of this Channel Is "नई सोच ! नई उम्मीद !"


Post Top Ad

ADS 1 के लिए संपर्क करें

Post Top Ad

ADS 2 के लिए संपर्क करें

Monday, September 7, 2020

बनमनखी अनुमंडल के चांदपुर भंगाह पंचायत के ठाकुर पट्टी से जो मुरलीगंज से सटे इलाके हैं जहां बीते दिनों ठाकुर पट्टी में जमीनी विवाद के कारण दो महादलित अनमोल ऋषि देव और सुबोध ऋषि देव की हत्या कर दी गई थी आज मधेपुरा पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिले

 ✍️ मुरलीगंज से अवरेन्द्र उजाला की रिपोर्ट


खबर आ रही है  बनमनखी अनुमंडल के चांदपुर भंगाह पंचायत के ठाकुर पट्टी से जो मुरलीगंज से सटे इलाके हैं जहां बीते दिनों ठाकुर पट्टी में जमीनी विवाद के कारण दो महादलित अनमोल ऋषि देव और सुबोध ऋषि देव की हत्या कर दी गई थी आज मधेपुरा पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिले और उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया साथ ही दोनों मृतक के परिजनों को व्यवसाय के लिए 25 हजार की आर्थिक मदद की साथ ही हमारे मुरलीगंज संवाददाता अवरेन्द्र उजाला जी से बातचीत के दौरान बताया की कल पटना में डी जी से मुलाकात कर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे साथ ही दोषियों पर उचित कार्यवाही करवाने की भी मांग करेंगे

साथ ही उन्होंने सुशासन बाबू पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लगातार उन्होंने दावे करते हैं कि दलितों की हत्या होने पर दलित परिवारों में सरकारी नौकरी दी जाएगी जरा आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस तरह के सुशासन बाबू के दावे पर क्यों नहीं अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे  आप ही अंदाजा लगा सकते हैं इस तरह से लगातार दलितों की हत्या होती रहेगी तो आप कितनी को नौकरी देंगे जरा आप हमें बताइए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

ADS 3 के लिए संपर्क करें