बनमनखी अनुमंडल के चांदपुर भंगाह पंचायत के ठाकुर पट्टी से जो मुरलीगंज से सटे इलाके हैं जहां बीते दिनों ठाकुर पट्टी में जमीनी विवाद के कारण दो महादलित अनमोल ऋषि देव और सुबोध ऋषि देव की हत्या कर दी गई थी आज मधेपुरा पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिले - YTR News

BREAKING

Social Media Link

demo-image

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, September 7, 2020

बनमनखी अनुमंडल के चांदपुर भंगाह पंचायत के ठाकुर पट्टी से जो मुरलीगंज से सटे इलाके हैं जहां बीते दिनों ठाकुर पट्टी में जमीनी विवाद के कारण दो महादलित अनमोल ऋषि देव और सुबोध ऋषि देव की हत्या कर दी गई थी आज मधेपुरा पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिले

Responsive Ads Here

 ✍️ मुरलीगंज से अवरेन्द्र उजाला की रिपोर्ट


IMG-20200907-WA0007

खबर आ रही है  बनमनखी अनुमंडल के चांदपुर भंगाह पंचायत के ठाकुर पट्टी से जो मुरलीगंज से सटे इलाके हैं जहां बीते दिनों ठाकुर पट्टी में जमीनी विवाद के कारण दो महादलित अनमोल ऋषि देव और सुबोध ऋषि देव की हत्या कर दी गई थी आज मधेपुरा पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मिले और उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया साथ ही दोनों मृतक के परिजनों को व्यवसाय के लिए 25 हजार की आर्थिक मदद की साथ ही हमारे मुरलीगंज संवाददाता अवरेन्द्र उजाला जी से बातचीत के दौरान बताया की कल पटना में डी जी से मुलाकात कर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे साथ ही दोषियों पर उचित कार्यवाही करवाने की भी मांग करेंगे

IMG-20200907-WA0002

साथ ही उन्होंने सुशासन बाबू पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लगातार उन्होंने दावे करते हैं कि दलितों की हत्या होने पर दलित परिवारों में सरकारी नौकरी दी जाएगी जरा आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस तरह के सुशासन बाबू के दावे पर क्यों नहीं अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे  आप ही अंदाजा लगा सकते हैं इस तरह से लगातार दलितों की हत्या होती रहेगी तो आप कितनी को नौकरी देंगे जरा आप हमें बताइए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad