मुरलीगंज के डुमरिया में भी सफलता कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं के द्वारा काफी जसन के साथ मनाया गया। - YTR News

Breaking

YTR News

Vision of this Channel Is "नई सोच ! नई उम्मीद !"


Post Top Ad

ADS 1 के लिए संपर्क करें

Post Top Ad

ADS 2 के लिए संपर्क करें

Sunday, September 6, 2020

मुरलीगंज के डुमरिया में भी सफलता कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं के द्वारा काफी जसन के साथ मनाया गया।

 मधेपुरा जिला के मुरलीगंज के विभिन्न संस्थानों में शिक्षक दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Location murliganj madhepura Bihar


✍️ मुरलीगंज से अवरेन्द्र उजाला की रिपोर्ट


मधेपुरा जिला के मुरलीगंज से बताया जा रहा है कि शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर मुरलीगंज के विभिन्न  कोचिंग संस्थानों में काफी हर्ष और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया वही मुरलीगंज के डुमरिया में भी सफलता  कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं के द्वारा काफी जसन के साथ मनाया गया।




 वही सफलता कोचिंग सेंटर के शिक्षक दिलखुश मालाकार ने हमारे मुरलीगंज संवाददाता- अवरेन्द्र उजाला जी से बातचीत के दौरान बताया कि इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी को लेकर के कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है इससे पिछले साल हमारे संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था और बहुत से प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया था लेकिन इस वर्ष लॉक डॉन का पालन करते हुए सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने शिक्षक दिवस मनाए हैं  मौके पर उपस्थित 



दीप उज्जवल  शिक्षक कुमार दिलखुश मालाकार  समेत कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

ADS 3 के लिए संपर्क करें