बिहार प्रदेश के सीतामढ़ी जिला के चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी पंचायत मे यदुपट्टी बाजार NH 104 पर सब्जी वालो से वसुली की जा रही थी और ऊपर से रंगदारी की जा रही थी।
सीतामढ़ी यादुपट्टी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा विकासील छात्र मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रभात सत्या को मिली जानकारी के आधार पर बाजार पहुंचे बाजार में पाया गया लॉकडॉउन का पूर्ण रूप से उलंघन करते हुए। और साथ ही 30 से 40 रुपया और सब्जी वसूली कीया जा रहा था ।
रंगदारी के रूप में रामचंद्र कापर , श्रवण राय, और ब्रजेश मिश्र , द्वारा लिया जा रहा था।
स्थानीय पुलिस को खबर करने पर । पुलिस आने में विलंब किया । तुरन्त ही तीनों व्यक्ति पहुंच गए और धक्का-मुक्की करने लगे और मोबाईल से वीडियो बनाने के कारण मोबाईल को रामचंद्र कापर ने छीन कर नीचे गिरा दिया और ईंट से हमला किया। और श्रवण राय और ब्रजेश मिश्र ने कलार पकड़कर हथा- पाई करने लगे । इसके क्रम में छोराने आए विनय कुमार , विजय मिश्र और सुशील ठाकुर । इस कारण मेरा जान बच पाया। थाना प्रभारी अमिता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया यह बाजार सी ओ साहब के अधीन में बाज़ार लगता है। आवेदन मिलने पर अनुसंधान कर उचित कार्यवाही कि जायेगी।
सीतामढ़ी यादुपट्टी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा विकासील छात्र मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रभात सत्या को मिली जानकारी के आधार पर बाजार पहुंचे बाजार में पाया गया लॉकडॉउन का पूर्ण रूप से उलंघन करते हुए। और साथ ही 30 से 40 रुपया और सब्जी वसूली कीया जा रहा था ।
रंगदारी के रूप में रामचंद्र कापर , श्रवण राय, और ब्रजेश मिश्र , द्वारा लिया जा रहा था।
स्थानीय पुलिस को खबर करने पर । पुलिस आने में विलंब किया । तुरन्त ही तीनों व्यक्ति पहुंच गए और धक्का-मुक्की करने लगे और मोबाईल से वीडियो बनाने के कारण मोबाईल को रामचंद्र कापर ने छीन कर नीचे गिरा दिया और ईंट से हमला किया। और श्रवण राय और ब्रजेश मिश्र ने कलार पकड़कर हथा- पाई करने लगे । इसके क्रम में छोराने आए विनय कुमार , विजय मिश्र और सुशील ठाकुर । इस कारण मेरा जान बच पाया। थाना प्रभारी अमिता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया यह बाजार सी ओ साहब के अधीन में बाज़ार लगता है। आवेदन मिलने पर अनुसंधान कर उचित कार्यवाही कि जायेगी।
No comments:
Post a Comment