भारतीय किसान अपने सभी देशवासियों के लिए रात-दिन अथक परिश्रम करते हैं कि मेरा कोई भी देशवासी भूखा न सोए l
किसान यह सोचता है कि मैं अनाज, सब्जी का खेती नहीं करूंगा तो, मेरे देश के लोग खाएंगे कहां से इस चिंता से व्याकुल रहता हैl लेकिन हमारे देश का दुर्भाग्य कहिए जिस किसान के 1 वोट से देश में प्रजातांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत लोग वातानुकूलित व्यवस्था में रहते हुए देश पर राज करता है,लेकिन किसानों को कभी मान-सम्मान देने की कोई बात नहीं करता देश के पूंजी-पतियों का कर्ज माफ कर देती है,लेकिन कभी भी सरकार यह नहीं सोचती कि किसानों को मुफ्त बिजली,मुफ्त खाद,किसानों का कोई कर्ज हो तो उसे माफ किया जाए यह सोच कोई भी सरकार नहीं करता है lअंधा,गूंगा,बहरा की तरह बना रहता है लेकिन किसान की चिंता कभी भी नहीं करती फसल उगाही से तबाही प्राकृतिक आपदा से किसान त्राहिमाम करते रहता है,लेकिन सरकार कभी भी उचित निर्णय नहीं लेता किसान रात-दिन,जाड़ा-गर्मी, चिलचिलाती धूप में फसल उपजाकर पूरे देश को भोजन कराता है हमारे देश का किसानl
हमारे देश का दुर्भाग्य है जिसकी वोट से राजगद्दी पर लोग बैठकर उसके बारे में ना कोई सोच ही है,ना कोई फंड है,ना उचित मुआवजा है इस देश का किसान क्या करेगा फैसला तमाम देशवासियों के हाथ में हैl
मैं समता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ नागेंद्र कुमार राजा जब समता पार्टी की सरकार होगी रात-दिन सबसे पहले किसानों का काम करेगा,मैं हनुमान नहीं जो छाती फाड़ कर दिखा सकता हूं!लेकिन मेरा पक्का इरादा,पक्का वादा,आपका बेटा किसानों का बेटा नागेंद्र कुमार राजा छाती ठोक कर कहता है कि समता पार्टी की सरकार होंगी,तो किसानों का काम सबसे पहले होगा l
नागेंद्र कुमार राजा
प्रदेश अध्यक्ष
अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ
(समता पार्टी)
No comments:
Post a Comment