मुरलीगंज बीडीओ के साथ हुआ मारपीट। घटना को लेकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज। बुर्जुग पिता के साथ दुर्यव्यवहार होता देख पुत्र ने बीडीओ से की हाथापाई। - YTR News

BREAKING

Social Media Link

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 9, 2020

मुरलीगंज बीडीओ के साथ हुआ मारपीट। घटना को लेकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज। बुर्जुग पिता के साथ दुर्यव्यवहार होता देख पुत्र ने बीडीओ से की हाथापाई।

मुरलीगंज बीडीओ के साथ हुआ मारपीट। घटना को लेकर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज।

Location Murliganj madhepura Bihar
 संवाददाता अवरेन्द्र उजाला की रिपोर्ट

बुर्जुग पिता के साथ दुर्यव्यवहार होता देख पुत्र ने बीडीओ से की हाथापाई।

 खबर आ रही है मधेपुरा जिला के मुरलीगंज से मुरलीगंज ब्लाॅक में शनिवार को करीब 1 बजे जमीन संबंधी काम से पहुंचे व्यक्तियों के द्वारा बीडीओ के साथ गाली ग्लौज व मारपीट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया है। हलांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। बताया गया कि दिनापट्टी सखुआ पंचायत के तीन व्यक्ति शनिवार को जमीन संबंधी काम को लेकर सीओ से मिलने पहुंचे थे। प्रखंड मुख्यालय में कोरोना संबंधी आवश्यक काम कर रहे बीडीओ ललन कुमार चौधरी से दिनापट्टी वार्ड नं. 2 के जयनारायण यादव ने सीओ के बारे जानकारी लेना चाहा। इसी बीच उस व्यक्ति जयनारायण यादव के पुत्र जयंत यादव और वार्ड 2 के ही अनमोल यादव से बीडीओ को कहा सुनी होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे के बीच मारपीट तक हो गई है। इतने में ब्लाॅक में कार्यरत गार्ड भी वहां पहुंचे। सूचना मिलते ही थाना से पदाधिकारी एवं पुलिस बल प्रखंड कार्यालय पहुंचकर उस तीनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी एसआई धनेश्वर मंडल ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

वही हिरासत में लिये व्यक्ति जयंत यादव ने बताया कि बीडीओ ललन कुमार चौधरी के द्वारा मेरे पिता जयनारायण यादव उम्र करीब 65 वर्ष के साथ गलत भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इस बात पर हमने बीडीओ साहब से कहा कि वरीय पदाधिकारी का ऐसा बर्ताव अशोभनीय हैं। इतने में बीडीओ हमपर भड़क उठे और गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने लगे। जिसपर बीच बचाव में हाथापायी हुआ।

इस दौरान बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बताया कि कुछ लोग प्रखंड कार्यालय आकर मुझसे अंचलाधिकारी का कार्यालय पूंछने लगे। इसपर बताया गया सीओ का कार्यालाय बगल वाला चेम्बर में है। इतने में वे लोग झड़प उठे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here