परफेक्ट कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में पुनः अपना दबदबा कायम रखा | - YTR News

BREAKING

Social Media Link

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 29, 2020

परफेक्ट कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में पुनः अपना दबदबा कायम रखा |




संवाददाता बंटी कुमार की रिपोर्ट

जिला मुख्यालय के पंचमुखी चौक डीएम आवास के निकट वार्ड नं-14 स्थित परफेक्ट कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम में पुनः अपना दबदबा कायम रखा। परीक्षा परिणाम में 97% प्रथम श्रेणी तथा 3% छात्र छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्णतता प्राप्त किया। इसमें अधिकांश बच्चों ने 400+ अंक प्राप्त किए। जिसमें अंकित 431,राजा 429,शीतल 414,भास्कर 409 , जूली 401,अफताब, प्रिंस,काजल,मेघना,कायनात,राबिया,नरगिस जैसे बहुत सारे बच्चों ने अच्छे अंक से सफलता प्राप्त किया ।
 कोचिंग के निर्देशक रघुवीर कुमार राज ने सफलता का श्रेय बच्चों के लगन मेहनत और कठिन परिश्रम को दिया उन्होंने सभी बच्चों को बधाई के साथ साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
कोचिंग के एमडी राजदीप कुमार ने सफल बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को सही मार्गदर्शन मिलने के बाद बच्चों में आत्म विश्वास बढ़ता जिसका परिणाम बाद में अच्छे रिजल्ट के तौर पर आता है
 कोचिंग के प्रिंसिपल ललटू कुमार यादव ने सभी छात्र एवं छात्राओं के बेहतर रिजल्ट आने का श्रेय शिक्षक एवं उनके माता पिता को दिए हैं साथ ही प्रिंसीपल ने सभी सफल बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों की सफलता में अहम योगदान एवं मार्गदर्शन देने के लिए सभी शिक्षकों रविशंकर सर,दिलीप सर,मनोज सर,सरवन सर गिरिजेश सर, रघुवीर सर, राकेश सर राजदीप सर,कोमल परवीन को धन्यवाद दिए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here