प्रेम विवाह परा महंगा || प्रेम विवाह करने की सजा नव दंपति को भुगतनी पड़ रही है ||अमित कुमार, माधवी राज - YTR News

BREAKING

Social Media Link

demo-image

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Friday, March 27, 2020

प्रेम विवाह परा महंगा || प्रेम विवाह करने की सजा नव दंपति को भुगतनी पड़ रही है ||अमित कुमार, माधवी राज

Responsive Ads Here

Location Madhepura Bihar- एक तरफ जहां प्रेम विवाह करने वाले जोड़ों की सुरक्षा के लिए न्यायालय ने कड़े प्रावधान किए हैं वहीं दूसरी तरफ मधेपुरा जिले में प्रेम विवाह करने की सजा नव दंपति को भुगतनी पड़ रही है। दरअसल यह पूरा मामला जिले के भिरखी वार्ड संख्या 23 से जुड़ा है जहां के रहने वाले अमित कुमार और माधवी राज ने परिजनों के खिलाफ घर से भाग कर शादी की थी।लेकिन माधवी के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नही था। बीते दिनों अमित कुमार के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की जिसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया।अमित कुमार ने मारपीट का आरोप अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है।अमित कुमार ने बताया कि प्रेम विवाह करने से आक्रोशित उसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार उसके साथ मारपीट कर रहे हैं कई दफा उसके ऊपर जानलेवा हमले भी हुए हैं। बाईट-अमित कुमार,दामाद वही माधवी ने अपने परिवार वालों पर अमित कुमार के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है और मधेपुरा पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बाईट-माधवी राज,बेटी वहीं इस पूरे मामले पर एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि मारपीट का मामला हमारे संज्ञान में आया है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad