दूर फंसे बिहारी मजदूरों के लिए सरकार से समता पार्टी के की अपील - YTR News

BREAKING

Social Media Link

demo-image

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Wednesday, March 25, 2020

दूर फंसे बिहारी मजदूरों के लिए सरकार से समता पार्टी के की अपील

Responsive Ads Here
IMG-20200325-WA0075

IMG-20200325-WA0074
पटना :  कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन करना एक अति आवश्यक कदम है जिससे यह महामारी देश में फैल ना सके। बिहार में बेरोजगारी के कारण अधिकांश लोग अन्य शहरों जैसे दिल्ली, मुम्बई, सूरत, जयपुर, बैंगलोर, हैदराबाद सहित देश के विभिन्न शहरों में नौकरी करते हैं। लॉक डाउन की स्थिति में वे अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर फंसे हुए हैं एवं डरे हुए हैं। ऐसे स्थिति में ना तो घर आ सकते हैं और ना हीं ज्यादा दिनों तक वहां रह सकते हैं क्योंकि बहुत से मज़दूरों के पास ना तो मकान का किराया है और ना हीं घर मे राशन है, बहुत से लोग डरे हुए भी हैं। समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय मंडल ने बिहार सरकार और भारत सरकार को पत्र लिख कर ये मांग की है कि इनके लिए राज्य सरकार अवश्य कदम उठाएं तत्काल एक नंबर जारी करें जिससे उनके सही लोकेशन का पता चल सके एवं उन तक मदद पहुँचाया जा सके साथ हीं साथ उन्हें सही सलामत घर तक पहुँचाने की भी व्यवस्था होनी चाहिए। भारत सरकार ने जिस प्रकार विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित अपने देश लाया है वो बहुत हीं काबिले तारीफ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कुछ मजदूर जयपुर से बिहार तक पहुंचने के लिए पैदल हीं निकल चुके है उन्हें भी सही सलामत अपने घरों तक पहुंचाया जाय।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad