IND vs SL Women's T20: श्रीलंका ने दिया भारत को 114 रनों का टारगेट, राधा यादव ने चटकाए चार विकेट - YTR News

Breaking

YTR News

Vision of this Channel Is "नई सोच ! नई उम्मीद !"


Post Top Ad

ADS 1 के लिए संपर्क करें

Post Top Ad

ADS 2 के लिए संपर्क करें

Saturday, February 29, 2020

IND vs SL Women's T20: श्रीलंका ने दिया भारत को 114 रनों का टारगेट, राधा यादव ने चटकाए चार विकेट

भारतीय टीम सेमिफाइनल में पहुंच चुकी है. सेमिफाइनल की रेस से श्रीलंका टीम पहले ही बाहर हो चुकी है.

नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप में आज भारत और श्रीलंका के बीच मेलबर्न में मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंका ने भारत को भारत को 114 रनों का टारगेट दिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान चमारी अटापट्टु ने बनाए. इसके अलावा दिल्हारी ने 25 रनों की पारी खेली.

चमारी अटापट्टु ने 24 गेदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट झटका. भारतीय टीम की राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. राधा यादव ने चार ओवर में 23 रन दिए. बता दें कि भारतीय टीम पहले ही तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 और बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था. इसके अलावा तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से मात दी थी.

भारत की प्लेइंग 11

वेदा कृष्णमूर्ति, हरमनप्रीत कौर (कप्तान),स्मृति मंधाना, पूनम यादव, राजेशवरी गायकवाड,शिखा पांडे,दीप्ति शर्मा,राधा यादव,जेमिमा रॉड्रिग्स,तानिया भाटिया,शफाली वर्मा

श्रीलंका भारत की प्लेइंग 11

चमारी अटापट्टु (कप्तान),शशीकला सिरिवर्देने,ऊडेशिका प्रबोधनी,निलाक्षी डी सिल्वा,अनुष्का संजीवनी,हसीनी परेरा,हंसिमा करुनारत्ने,हर्षिता मादवी,कविषा दिलहारी,उमेशा तिमाशिनी,सत्या संदीपनी




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

ADS 3 के लिए संपर्क करें