नई दिल्लीः बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी डांसर सपना चौधरी का एक धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी भोजपुरी गाने पर झुमते दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर सपना को चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. जिस वजह से सपना से जुड़ा कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाता है. वहीं सपना के भोजपुरी गाने पर डांस के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.
डांसर सपना चौधरी को इस वीडियो में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ देखा जा सकता है. हालांकि, सपना का यह वीडियो लगभग एक साल पुराना बताया जा रहा है. जिसे उनके फैंस ने यूट्यूब पर पोस्ट किया था. वीडियो में सपना और खेसारी को एक लाइव शो के दौरान स्टेज पर भोजपुरी गाने पर झूमते देखा जा सकता है. इस वीडियो को अब तक 74 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खबर लिखे जाने तक इस डांस वीडियो को 74 लाख 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
No comments:
Post a Comment