एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी पटना के प्रांगण में दिनांक 07.03.2021 को संस्थान के सीनियर छात्र छात्राओं ने अपने जूनियर छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर डे पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वप्रथम राष्ट्र गान गा कर एवम दीप प्रज्वलित करके ईश्वर की साधना के साथ किया गया उसके पश्चात् सभी गणमान्य अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक श्री मनीष वर्मा जी ने विद्यार्थियों को सलाह दी की जीवन में आगे बढ़ने के लिए कैसे आप अपने आप को तैयार करे साथ ही आने वाले समय में शिक्षक के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रोफेसर नयन रंजन सिन्हा जी मैनेजमेंट गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर तथा ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस के सीनियर नेशनल वाइस प्रेसिडेंट एवम असिस्टेंट प्रोफेसर इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट पटना ने अपने चिर परिचित अंदाज में एक मोटिवेशनल स्पीच के साथ छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने का काम किया साथ ही सबको साधुवाद और आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पे बतौर अतिथि कई जाने माने शिक्षा जगत के लोगो ने शिरकत की जिसमे विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुशील कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रोफेसर रोहित कुमार, प्रोफेसर अनुराग कुमार और प्रोफेसर नीतीश कुमार ने भी सभा को संबोधित कर अपना आशीष वचन और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन सीनियर छात्र छात्राओं ने किया जिनमे शुभम, रबिया अर्जुमंद, श्रुति, योगेश, आशीष और अमन ने किया। मंच का बेहतरीन संचालन प्रियेश और राबिया ने बहुत ही अद्भुत अंदाज में किया। कार्यक्रम में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे बच्चों ने खूब सराहा और अदभुत आनंद का लाभ उठाया। तत्पश्चात मिस्टर एंड मिस फ्रेशर का चयन उनके कार्यक्रम में प्रस्तुति के आधार पे किया गया जिसमे राबिया को मिस फ्रेशर एवम शुभम को मिस्टर फ्रेशर से सुशोभित किया गया और उनको क्राउन, मेडल और अवार्ड दिया गया तथा सभी छात्र छात्राओं को उनके योगदान के लिए मेडल और सर्टिफिकेट दिया गया। फ्रेशर पार्टी के समापन समारोह में संस्थान के डायरेक्टर श्री मनीष वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों एवम नाच गाना के साथ समापन किया।
No comments:
Post a Comment