युवा लेखक प्रियेश सिंह को उनके द्वारा लिखा गया किताब युवा परिवेश के लिए उन्हें सूत्रा एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया , आपको बता दे कि
प्रियेश सिंह की रचनाएं न्यूज पेपर और पत्रिका में प्रकाशित हो चुका है,
वर्तमान में आगमी पुस्तक उम्दा कलाकार और संघर्षशील के प्रकाशन के तयारी में लगे हुए हैं | .
सूत्रा एक्सिलेंस अवार्ड का दिप प्रज्जवलित विशिष्ट अतिथियों डॉ विभा कुमारी सिंह (सिविल सर्जन, पटना), डॉ अनुराग शरण, डॉ जुली बैनर्जी, डॉ नीतू नवगीत, रविन्द्र भारती, डॉ श्रीपति त्रिपाठी, विभा सिंह, डॉ विंदा सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। .
सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में फिल्म एक्ट्रेस प्रिया सिन्हा, अभिनेता अभिनव पवन, रिचा कुमारी (MRS. ASIA), शरीण अरशद (MISS CHARM OF INDIA) अदाकारा माही खान एवं बाल कलाकार आरव कुमार एवं लाडोवानी पटेल उपस्थित रहें। .
प्रोग्राम में विभिन्न कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुती दी जिसमें विशेष कर कलाकारा निहारीका कृष्णा अखौरी एवं रुबी खातून ने बेटी है वरदान थीम पर नृत्य एवं नाट्य को प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment