सैनिटाइजर लोगों कोदान कर सलमान खान ने जीता दिल? - YTR News

BREAKING

Social Media Link

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 30, 2020

सैनिटाइजर लोगों कोदान कर सलमान खान ने जीता दिल?

Salman Khan won people's heart by donating sanitizer to people?सलमान ने 24 मई की देर रात अपने नए ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH को सोशल मीडिया पर लॉन्च करने की घोषणा की 


बॉलीवुड सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान इस मुश्किल समय में लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने इस लॉकडाउन के बीच एक नया व्यवसाय शुरू किया है. दरअसल, उन्होंने कपड़े, फिटनेस उपकरण, जिम और साइकिल ब्रांड के बाद अपना पर्सनल ग्रूमिंग केयर ब्रांड फ्रेश (FRSH) लॉन्च किया है. आप सभी को बता दें कि सलमान ने 24 मई की देर रात अपने नए ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH को सोशल मीडिया पर लॉन्च करने की घोषणा की.

उसी समय नए ब्रांड की शुरुआत के साथ उन्होंने कोरोना वॉरियर्स को 1 लाख सैनिटाइज़र दान किए हैं, जिसके बाद लोग सलमान की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने अब तक 1 लाख से अधिक लोगों को सैनिटाइजर वितरित किए गए हैं.

सलमान ने यह काम 'हंगरी' नामक एक अभियान के तहत किया है.

आपको यह भी बता दें कि सलमान खान ने खुद ट्विटर पर अपने ब्रांड के बारे में जानकारी दी, जिस दौरान उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “मैं अपना नया ग्रूमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH लॉन्च कर रहा हूं, यह आपका, मेरा, हम सभी का ब्रांड है. हम आपके लिए सबसे अच्छे उत्पाद लाएंगे, सैनिटाइज़र आपके पास आए हैं."

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here