सोनू सूद को एक यूजर ने फिल्म इंडस्ट्री का नया रजनीकांत बताया है. यूजर के ट्वीट से अच्छा सोनू सूद का जवाब है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों जिस तहर से प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए आए है उससे वो देशवासियों के चहेते बन गए हैं. सोनू सूद को इस नेक काम के लिए सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं. सोनू सूद को अब एक यूजर ने फिल्म इंडस्ट्री का नया रजनीकांत बताया है. यूजर के ट्वीट से अच्छा सोनू सूद का जवाब है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री के अगली रजनीकांत हैं.' सोनू ने इसके जवाब में लिखा, 'हमेशा आम आदमी रहूंगा.'
इस दौरान सोनू सूद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है और पल पल के अप्डेट्स फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही वो फैंस के साथ भी जुड़े हुए और उनके संपर्क में हैं. सोनू इन दिनों ज्यादा से ज्यादा ट्वीट के रिप्लाई करने की कोशिश कर रहे हैं.
इससे पहले एक यूजर ने सोनू सूद का अगला अमिताभ बताया था. एक युवक ने सोनू को टैग करते हुए ट्वीट किया था, 'जब सब ठीक हो जाएगा आपको हर रविवार, शूट से छुट्टी लेनी पड़ेगी. लोग आपसे मिलने आएंगे जो लोग मुंबई घूमने आएंगे वो पूछेंगे कि सोनू सूद का घर कहां है? अगला अमिताभ.' यूजर के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब दिया था, 'वो क्यों मेरे घर आएंगे दोस्त. मैं उन सब के घर जाऊंगा. बहुत सारे आलू के परांठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर.'
आपको बता दें कि सोनू सूद ने अपने पैसों से बसें बुक करके उन प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम शुरू किया. जिसके बाद अब हजारों की तादात में सोनू लोगों को उनके घर भेज चुके हैं. इस बारे में सोनू सूद का कहना है "जब तक हर एक प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं पहुंच जाता अपनी मुहिम को जारी रखूंगा. इसके लिए चाहे कितना भी काम और मेहनत करनी पड़े. अंतिम मजदूर के उसके घर पहुंचने तक चैन से नहीं रह सकता."
No comments:
Post a Comment