विकासशील_छात्र_मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी - YTR News

Breaking

YTR News

Vision of this Channel Is "नई सोच ! नई उम्मीद !"


Post Top Ad

ADS 1 के लिए संपर्क करें

Post Top Ad

ADS 2 के लिए संपर्क करें

Friday, May 22, 2020

विकासशील_छात्र_मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी

#विकासशील_छात्र_मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी :-

#छात्रों की परेशानी देखकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में #विकासशील_छात्र_मोर्चा के छात्रों के द्वारा लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से बातचीत की जा रही है कि छात्रों को के भविष्य को देखते हुए उन्हें अगले ईयर में प्रमोट कर दिया जाए या इंटरनल एग्जाम के तहत उन्हें अगले शत्र में प्रमोट कर दिया जाए ताकि उनका जो शत्र विश्वविद्यालय के द्वारा 1साल से विलब चल रहा है वह सुचारू रूप से हो जाए। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोई इस पर निर्णय नहीं लिया जा रहा है पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय एक ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसमें अंतिम सत्र के कोई भी छात्र मौजूद नहीं है इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन को कोई भी निर्णय लेने में कठिनाई नही होना चाहिए। विकासशील छात्र मोर्चा के सभी साथी मांग करता /करती है कि छात्रों के हितों में जल्दी से जल्दी उचित निर्णय लिया जाए। छात्रों के हितों में देखते हुए उन्हें प्रमोट कर दिया जाए, आप  प्रमोट नहीं कर सकते हैं तो छात्रों को #इंटरनलएग्जाम के तहत उन्हें अंक देकर प्रमोट किया जाए, क्योंकि  इस समय  कोरोना महामारी के संकट के समय में परीक्षा करवाना सम्भव नही हैं छात्रों का भविष्य खराब हो सकता है विश्वविद्यालय ने हमेशा  आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही फैसला सुनाएंगे। अगर विश्वविद्यालय जल्दी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया तो विकासशील_छात्र_मोर्चा के सभी साथी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के खिलाफ  आंदोलन करेंगी। छात्रों का भविष्य से खिलवाड़ ना हो ,इसके लिए विकासशील छात्र मोर्चा कितनी बार सोशल मीडिया और पत्रकारों के द्वारा अपनी बातों को रखा है लेकिन अभी तक कोई दिशा-निर्देश पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन  के द्वारा जारी नहीं किया गया है। सिर्फ आश्वासन ही दिया गया है।।
विश्वविद्यालय जल्द निर्णायक फैसला छात्र हितों में सुनाये नहीं तो आन्दोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

ADS 3 के लिए संपर्क करें