बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद का चुनाव होना है। बिहार में 29 विधान परिषद की सीटें मई के पहले सप्ताह में रिक्त हो रही हैं, ऐसे में इन एमएलसी सीटों पर चुनाव होने हैं। बिहार में विधान परिषद की कुल 75 सीटें हैं, जिनमें से 27 सीटें मई में रिक्त हो रही हैं। इसके अलावा दो सीटें विधान परिषद सदस्य के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने की वजह से खाली हुई हैं। इन 29 विधान परिषद सीटों में से 17 सीटों पर चुनाव होने हैं। आठ पर प्रत्यक्ष और नौ सीटों पर परोक्ष रूप से चुनाव होगा। नौ सीटें विधानसभा कोटे की होंगी बाकी आठ स्नातक और शिक्षक कोटे की चार-चार सीटें चुनी जानी हैं। इसके अलावा 12 सीटों पर सदस्यों को राज्यपाल के द्वारा मनोनीत किए जाना है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदय मंडल ने बताया कि स्नातक और शिक्षक कोटे की सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जिसमे पटना, दरभंगा और तिरहुत में दोनों कोटे के चुनाव के लिए प्रत्यासी चयनित कर लिए गए हैं साथ हीं साथ कोसी में स्नातक कोटे व सारण में शिक्षक कोटे के लिए उम्मीदवारों को का चयन हो चुका है। चुनाव की तारीख की घोषणा होते हीं पार्टी के द्वारा उम्मीवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।
Post Top Ad
Wednesday, April 8, 2020
Home
Unlabelled
बिहार MLC चुनाव में समता पार्टी ने किया शंखनाद
बिहार MLC चुनाव में समता पार्टी ने किया शंखनाद

About Priyesh Singh
The main mission of the Author is to provide the current update and jenuine news.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment