मुरलीगंज में कालाबाजारी को रोकने के लिए B D O ने किया मूल्य तालिका जारी || खबर आ रही है मधेपुरा जिला के मुरलीगंज से बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद बाजार में सामानों की कालाबाजारी को देखते हुए मुरलीगंज BDO ललन चौधरी co तथा मुरलीगंज थाना प्रभारी यानी सभी ने मिलकर थोक समानों का दाम किया फिक्स, फिक्स से ज्यादा रेट में बेचने वाले व्यवसायियों पर होगी FIR दर्ज वहीं बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने सभी व्यवसायियों को हिदायत भी दी कि एक मीटर की दूरी पर ग्राहक को समान दे। आपको बता दें कि फिक्स रेट कि सुची इस प्रकार हे की
पैकेट आटा 5 किलो- 150 रुपए किलो
चीनी - 40 रुपए किलो
सरसों तेल - 110 से 115 रुपए किलो
अरहर दाल - 90 रुपए किलो
चना दाल - 65 रुपए किलो
चावल मसूरी - 28 रुपए किलो
मसूर दाल - 64 रुपए किलो
चावल लम्बा - 30 रुपए किलो
रिफाइन - 100 से 110 रुपए किलो
चावल जेनरल - 28 रुपए किलो
साधारण नमक - 10 रुपए किलो
प्याज - 30 रुपए किलो
आलु - 20 रुपए किलो
No comments:
Post a Comment