जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आलमनगर स्थित द कोशी सेंट्रल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड शाखा आलमनगर मे छापेमारी करने आए पदाधिकारियों की टीम ने शाखा को सील किया। शनिवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी मधेपुरा अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई ।इस दौरान द कोसी सेंट्रल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 3 घंटे तक गहन जांच के उपरांत खाता संबंधी पासबुक , जमा निकासी पंजी ,फॉर्म सहित आवश्यक कागजात सीज करते हुए जिला ले गए।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आलमनगर स्थित द कोशी सेंट्रल को ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड का जांच किया गया। जहां यह पाया गया कि द कोशी सेंट्रल को ऑपरेटिव सोसाइटी शाखा में बैंकिंग कार्य की जा रही थी। जिसको लेकर तत्काल आवश्यक कागजात, फोर्म ,पासबुक पंजी, कंप्यूटर डाटा को सीज करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी मधेपुरा अरविंद कुमार जिला कार्यालय मधेपुरा ले गए। जहां इसकी गहन जांच की जाएगी ।जांच उपरांत नियम के तहत अगर बैंकिंग कार्य की जा रही होगी तो पुनः शाखा खोली जाएगी ।अन्यथा संबंधित कर्मियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं इस दौरान उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीपी यादव, एवं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेज आलम, प्रभारी थानाध्यक्ष राम नारायण यादव, आलमनगर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश ठाकुर वही द कोसी सेंट्रल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड में सील की खबर से पूरे क्षेत्र में कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड से जुड़े हुए लाभार्थियों में अपने जमा राशि के डुबने का डर सताने लगा और पदाधिकारियों के द्वारा मारी गई छापामारी की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
No comments:
Post a Comment