मधेपुरा के कुमारखंड में डाटा आपरेटर समेत 4 लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव - YTR News

Breaking

YTR News

Vision of this Channel Is "नई सोच ! नई उम्मीद !"


Post Top Ad

ADS 1 के लिए संपर्क करें

Post Top Ad

ADS 2 के लिए संपर्क करें

Sunday, May 31, 2020

मधेपुरा के कुमारखंड में डाटा आपरेटर समेत 4 लोगों को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव


coronavirus vaccine china: corona ka tika kab tak aayega: चीन ...
मधेपुरा जिला के कुमारखंड में एक डाटा आपरेटर समेत 4 लोगों के कोविड - 19 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की खबर से इलाके में भय का वातावरण है
कोरोना पॉजिटिव दो सगी बहन 16 और 18 वर्षीय युवती में कोरोना वायरस  पॉजिटिव रिपोट आई है ये प्रखंड के टेंगराहा परिहारी पंचायत स्थित दमगाडा वार्ड न० - 5 की निवासी है | दोनों बहन अपने परियोजना के साथ नोएडा में  रहती थी | वही तीसरी कोरोन  पॉजिटिव प्रखंड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत स्थित भतनी वार्ड न० 6 का एक 26 वर्षीय युवक है | युवक दिल्ली में रहकर मेहनत मजूरी करता था | दोनो युवक युवती 25 मई को कुमारखंड पंहुचे थे | प्रशासन के दुआरा द्वारा तीनों का थर्मल स्कैनिंग करवाकर चिकित्सक के परामर्श पर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विधालय कुमखंड में संचालित हेल्थ कोरेंटाईन सेंटर में जाच के लिए भेजा गया | सैम्पल कलेक्सन टीम ने कोरेंटाईन सेंटर में 30 प्रवासी मजदूर और एहतियातन समुदायिका स्वास्थ्य केंद्र के दो चिकित्सक समेत 6 स्वास्थ्य कर्मी का सैम्पल कलेक्सन किया गया |
प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डा० वरुण कुमार ने बताया की जिन 30 महिला और पुरुष प्रवासी का सैम्पल संग्रह किया गया है वे सभी दिल्ली , सूरत और महाराष्ट्र से मधेपुरा आए थे | इन्हें कुमारखंड में कोरेंटाईन  किया गया था | शनिवार को कुमारखंड सी ए सी के एक डाटा आपरेटर समेत 4 व्यक्ति के कोरोना पाजीटिव चारों व्यक्ति को मधेपुरा स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में संचालित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया  है |      


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

ADS 3 के लिए संपर्क करें