मशाल जला कर समता पार्टी ने किया समर्थन , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्य्क्ष नागेन्द्र कुमार राजा - YTR News

BREAKING

Social Media Link

demo-image

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Sunday, April 5, 2020

मशाल जला कर समता पार्टी ने किया समर्थन , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्य्क्ष नागेन्द्र कुमार राजा

Responsive Ads Here
IMG-20200405-WA0166
मशाल जला कर समता पार्टी ने किया समर्थन
-------------------------------------
विश्वव्यापी कोरोना संकट से निपटने व भारत की एकता और अखंडता का संदेश देने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश की जनता से दिप जलाने का आवाहन किया गया। समता पार्टी  के कार्यकर्ताओं ने मशाल जला कर समर्थन किया है एक प्रधानमंत्री जी को  धन्यवाद दिया। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदय मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का निर्देश सराहनीय है इस संकट की घड़ी में हम सबको एकजुटता का परिचय देना है। कोरोना संकट को देखते हुए देश मे लॉक डाउन किया गया है जो देश हित के लिए एक जरुरी कदम था। लोग अपने-अपने घरों में बैठ कर सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए इस महामारी को हराने में जुटें हैं। देश मे लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या चिंता का विषय बना हुआ है। लगातार अपवाहों का दौर जारी है और कुछ लोगों के मन मे मायूसी छा गया है। दिप जलाने से उन लोगों के मन को उत्साह भर देगा एवं नई ऊर्जा का संचार होगा। आपातकाल के दौरान इसे छोटी दीवाली के रूप में जाना जाएगा। ऐसे में हम भारतवासी एक साथ एक समय पर दिप जलाकर पूरे विश्व को संदेश दिए कि मुसीबत कितनी बड़ी क्यों ना हो वो इंसान के हिम्मत के आगे कुछ नही है सुखदुःख में हम सब देशवासी एक हैं। एकता और अखंडता हीं हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। भारत में इतनी जनसंख्या होने के बावजूद हमारी स्थिति अन्य देशों से बेहतर है क्योंकि सरकार के द्वारा सही समय पर सही कदम उठाया गया एवं राज्यों की भी अहम भूमिका रही। इसलिए तो कहते हैं, "हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं, रंग रूप भेष-भाषा चाहे अनेक हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad