राष्ट्रीय सनातन संघ(RSS) के जिला अध्यक्ष प्रियेश सिंह को बनाया गया। - YTR News

BREAKING

Social Media Link

demo-image

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Saturday, March 21, 2020

राष्ट्रीय सनातन संघ(RSS) के जिला अध्यक्ष प्रियेश सिंह को बनाया गया।

Responsive Ads Here
WhatsApp+Image+2020-03-20+at+5.34.35+AM+%25281%2529
आपको बता दे की राष्ट्रीय सनातन संघ एक हिन्दू हित चिंतक,हिन्दू हित रक्षक एक राष्ट्रीय व्यापी संगठन है जिसका राष्ट्रीय कार्यालय मेन दादरी रोड सुत्यना ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश मे है ।।

उदेश्य-----/---
संगठन के मूल उद्देश्य हिन्दुत्व की विचार धारा का प्रचार प्रसार और संरक्षण करना है जिसके अन्तर्गत संगठन हिंदुओ को संगठित करने का, हिंदुओ को आर्थिक ,सामाजिक तौर पर मजबूत करने का कार्य कर रहा है ।
जिसके लिए संगठन निम्न कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।।

1- हिन्दू परिवारों के बच्चों लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करना

2- हिन्दू परिवारो के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना ।।

3- हिन्दू परिवार के लोगो के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना एवं स्व रोजगार मे सहायता करना

4- हिंदू परिवारो की रोजगार, शादी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य में आर्थिक सहायता करना ।।

5- गौ संरक्षण एवम गौशालाओ का निर्माण कार्य करना ।।

6- सम्पूर्ण स्वक्षता एवं जल संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाना ।।

7- वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करना ।।

8-हिन्दू भाइयों मे राष्ट्र प्रेम और हिन्दू होने पर गर्व करने की भावना जाग्रत करना ।।

9-रोटी बैंक के माध्यम से गरीब लचार लोगों को रोजाना भोजन करना

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad