भारतीय सबलोग पार्टी के बिहार प्रदेश सचिव के पद पर प्रख्यात समाजसेवी संजय कुमार को मनोनीत किया गया है - YTR News

Breaking

YTR News

Vision of this Channel Is "नई सोच ! नई उम्मीद !"


Post Top Ad

ADS 1 के लिए संपर्क करें

Post Top Ad

ADS 2 के लिए संपर्क करें

Tuesday, June 9, 2020

भारतीय सबलोग पार्टी के बिहार प्रदेश सचिव के पद पर प्रख्यात समाजसेवी संजय कुमार को मनोनीत किया गया है

भारतीय सबलोग पार्टी के बिहार प्रदेश सचिव के पद पर प्रख्यात समाजसेवी संजय कुमार को मनोनीत किया गया है



। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व सांसद डॉ०अरुण कुमार , प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ० रेणु कुशवाहा, जॉर्ज विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार जी ने कहा संजय के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती प्रदान हुई है।
श्री संजय कुमार ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०अरुण कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेणु कुशवाहा के  प्रति सहृदय आभार प्रकट करता हूं  कि उन्होंने मुझे इस पद के काबिल समझा और पार्टी ने जो मुझे  दायित्व सौंपा है इसका निर्वहन मैं पूरी ईमानदारी और लगन से करूंगा और एक संकल्पित कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करता रहूंगा।
उन्होंने कहा बिहार के कई जिलों से सुबह से ही फोन पर नए दायित्व के लिए बधाई दी जा रही है।
आपको बता दें , प्रख्यात समाजसेवी सह इस लॉकडौन में बेरोजगारों का सहारा बने श्री संजय कुमार को हर परिस्थिति में सहज और सरल रहकर लोगों के लिए हर संभव मदद करना उनकी प्रमुख विशेषता है।
श्री संजय कुमार ने कहा उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ० अरुण कुमार के विचारों से प्रभावित होकर उनके नेतृत्व में नवगठित पार्टी एक नया इतिहास लिखेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

ADS 3 के लिए संपर्क करें